छातापुर: छातापुर में सुरसर समेत सभी नदियां उफान पर, अधिकांश इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
छातापुर प्रखंड क्षेत्र में प्रवाहित व शोक की नदी कहाने वाली सुरसर सहित सभी नदियां, नहर व नाले शुक्रवार की शाम साढ़े 5 बजे तक भी उफान पर रही। नतीजतन अधिकांश इलाके में बाढ जैसे हालात बने हुए हैं हजारों एकड़ में लगी धान की फसल पानी से घिरा हुआ है प्रमुख फसल की बर्बादी देख किसान चिंतित होकर माथा पीट रहे हैं। जलमग्न फसल की बर्बादी देख किसानों के बीच अब मुआवजे