बहराइच: दिल्ली विस्फोट के बाद बहराइच में हाई अलर्ट, जिले में चला तलाशी अभियान, CO सिटी की मौजूदगी में वाहनों की हुई सघन चेकिंग
बहराइच जिले में सीओ सिटी पहुंप सिंह के नेतृत्व में दरगाह थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह और पुलिस बल ने शहर के रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग अभियान चलाया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की सुरक्षा जांच की गई। पुलिस टीमों ने होटल, रेस्टोरेंट, निजी बस स्टैंड और धर्मशालाओं सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सघन तलाशी ली।