जखनिया: छठ महापर्व पर कड़ी सुरक्षा, जिला प्रशासन रहा मुस्तैद, गंगा घाटों पर ड्रोन से की जा रही निगरानी
गाजीपुर में छठ महापर्व के पावन अवसर पर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नज़र आ रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। डीएम अविनाश कुमार और एसपी डॉ. ईरज राजा खुद मैदान में उतरकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रहे हैं। छठ महापर्व को लेकर गाजीपुर जिला प्रशासन सतर्क और सजग है।