भांडेर: एसआईआर मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सालोन बी मंडल के 04 सेक्टरों की बैठक आयोजित, पूर्व विधायक भी शामिल हुए
Bhander, Datia | Nov 24, 2025 भांडेर विधानसभा क्षेत्र के सालोंन बी मंडल के चार सैक्टरौं की बैठक सोमवार दोपहर 12बजे से शाम05 बजे तक आयोजित की गई । पंडोखर सैक्टर की बैठक पंचायत भवन में, खिरिया आलम सेक्टर की सिद्ध बाबा, सालोंन बी सेक्टर की बैठक भाजपा कार्यालय एवं भिटारी सेक्टर की बैठक कोचिंग सेंटर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया थे।