रविवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ टीम द्वारा सिराथू के दारानगर में मतदेय स्थान जाकर लोगों को जागरूक किया गया है।बीएलओ टीम ने आपत्ति और दावों के बारे में भी बताया गया है।आए हुए सभी लोगों से टीम ने आग्रह किया है कि वह अन्य लोगों को भी जाकर संदेश दें।बताया 1-1-2026 को 18 वर्ष पूरा करने वाले लोगों के नाम जुड़वाने में उनकी मदद करें।