दिघलबैंक: एसएसबी और पुलिस ने दिघलबैंक बॉर्डर पर देशी व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
SSB के 12वीं बटालियन की एफ कंपनी दिघलबैंक और दिघलबैंक थाना पुलिस ने शनिवार को सँयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाली और अंगेजी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर आरोपी की पहचान 27 वर्षीय विकास कुमार रजक साकिन पुराना तुलसिया निवासी के रूप में हुआ है।