टोंक: बरौनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर मय ट्राली को किया ज़ब्त, ट्राली में भरी थी अवैध बजरी
Tonk, Tonk | Sep 15, 2025 बरौनी थाना अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने गस्त के दौरान श्योसिंहपुरा के पास अवैध बजरी परिवहन करते हुए ट्रैक्टर मय ट्राली अवैध बजरी भरे हुए को जप्त किया है। उक्त ट्रैक्टर का चालक पुलिस जाप्ता को देखकर फरार हो गया।