ASP सुशील कुमार ने बताया तस्कर अमन एटा और अवनीश कासगंज का रहने वाला है। जिनसे 9 लाख का नकली देसी घी बरामद हुआ है। और इनपर नकली GST बिल मिला है। जिसमे ग्वालियर से घी लाना बताया गया है। इस पूरे नेटवर्क की गंभीरता से जांच की जा रही है। जानकारी मंगलवार रात 8 बजे मिली।