रोहट: पशुपालन, देवस्थान व डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत का रोहट दौरा
Rohat, Pali | Oct 27, 2025 रोहट क्षेत्र के सरदारपुरा की ढ़ाणी में आयोजित आंजणा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में मंत्री कुमावत ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत, मंत्री कुमावत ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित, मंत्री ने कहा - खेल में कभी हार - जीत नहीं होती है, इस अवसर पर पाली प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, जिपस हरीश पटेल, रोहट सरपंच भरत पटेल, चेंडा सरपंच भगा