शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर ₹3.26 करोड़ की ठगी <nis:link nis:type=tag nis:id=CyberCrime nis:value=CyberCrime nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=OnlineFraud nis:value=OnlineFraud nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=ShareMarketScam nis:value=ShareMarketScam nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=FraudArrested nis:value=FraudArrested nis:enabled=true nis:link/>
थाना साइबर क्राइम, गौतमबुद्धनगर पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर ₹3.26 करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त – सन्नी कुमार, दुर्गेश कुमार (लखनऊ) और विकास कुमार (उन्नाव) – ने मिलकर रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बनकर नोएडा निवासी एक व्यक्ति को ठगा। पुलिस की तत्परता से जुड़े बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं और पूछताछ में ठगी के पैसों के लेन-देन की पूरी साजिश का खुलासा हुआ। अब तक इस मामले में कुल 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।