माकड़ोन: तराना विधायक महेश परमार गांव ईलमखेड़ी में भागवत कथा में शामिल हुए, ग्रामीणों से की मुलाकात
Makdon, Ujjain | Sep 18, 2025 पूरा मामला इस प्रकार है गुरुवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि गांव ईलमखेड़ी में चल रही भागवत कथा में तराना विधायक महेश परमार शामिल हुवे, और गांव वासियों से मुलाकात कर, तीर्थ यात्रा से लोटे गांव वासियों का स्वागत किया।