नरवल: महाराजपुर थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ाया, सीसीटीवी में कैद हुए चोर
महाराजपुर थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने सर्राफ की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ा दिया। शनिवार 10बजे सर्राफ अपनी शॉप पर पहुंचा तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें एक CCTV फुटेज में बाइक सवार तीन चोर दिखे हैं। इसके साथ ही अन्य साक्ष्य भी मिले हैं। चोरी का खुलासा करने के लिए दो टीमों को लगाया गया है।