झाझा: नोउवाठिका गांव स्थित ब्रह्मस्थल मंदिर में युवक की संदिग्ध मौत, दीवार से गिरने से हुई मृत्यु
Jhajha, Jamui | Oct 17, 2025 झाझा थानाक्षेत्र के नोउआठिका गांव स्थित ब्रह्मस्थल मंदिर में शुक्रवार की शाम 4 बजे एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान सेवा गांव निवासी मैनेजर यादव के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह बीते एक माह से मंदिर में रहकर झाड़फूंक करवा रहा था। शुक्रवार को वह मंदिर की चार फीट ऊंची दीवार पर बैठा था, तभी अचानक नीचे गि