कुदरा: दशहरा के मेले में घूमने निकला युवक आज तक घर नहीं पहुंचा, परिजनों की खोजबीन जारी, कुदरा थाने में किया गया आवेदन
Kudra, Kaimur | Oct 5, 2025 2 अक्टूबर दशहरा के दिन कुदरा के सोनाव निवासी हरिशंकर चौधरी के पुत्र बृजेश चौधरी मेला घूमने निकला लेकिन आज तक घर नहीं पहुंचा,गुमशुदा के जीजा विनोद चौधरी ने कहा खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कुछ पता नहीं चला,कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए हैं,थोड़ा मंद बुद्धि था और तुतला कर बोलता था,लेकिन सबको पहचानता है,थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने रविवार की सुबह 10:00AM पर दी।