तरबगंज: नवाबगंज कस्बे में चलती स्कूटी बनी आग का गोला, सवार बाल-बाल बचे
नवाबगंज कस्बे में सोमवार की दोपहर को सड़क पर चलती हुई स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार तीन लोग बाल बाल बच गए। थानाक्षेत्र के तुलसीपुर माझा निवासी तीन लोग स्कूटी से नवाबगंज बाजार आए थे।कस्बे के तिकोना पार्क स्थित शंकर शिवाला के पास अचानक स्कूटी के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा। सवारों ने स्कूटी रोककर उसकी जांच करनी चाही तभी वो आग का गोला बन गई।