अटरू: अटरू में आयोजित रामकथा का समापन हुआ
Atru, Baran | Sep 30, 2025 अटरू सालपुरा रोड़ स्थित शोपिंग सेंटर में चल रही श्री रामकथा के नवें दिन में श्री रामकथा कथा वाचक महेंद्र शिव दास (हरिबोल जी महाराज वृंदावन ) ने कहा कि भगवान श्री राम ने अवतार लेकर हमें मानवता की शिक्षा दी वानर सुग्रीव को मित्र बनाकर वानरों को गले लगाया सौ योजन समुद्र पर उत्पत्ति कर सेतु बनाया और रामेश्वर धाम की स्थापना हुई जो सनातन धर्म का गौरव कहलाता है।