घोसी: पुलिस ने डहरपुर गांव से 2 हफ्ते पहले चोरी हुई बुलेट बाइक को बंशी बिगहा मोड़ के पास बरामद किया
डहरपुर गांव से दो हफ्ते पूर्व चोरी हुई बाइक को घोसी पुलिस ने बंशीबिगहा मोड़ के समीप से बरामद कर लिया। बरामद बुलेट बाइक डहरपुर गांव निवासी सुबेलाल यादव का बताया जाता है।