हाथरस: गांव गढ़ी जैनी के पास एक शख्स पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला, जमकर मारपीट व फायरिंग का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड गांव गढ़ी जैनी के पास स्कूटी पर सवार होकर शहर की तरफ आ रहे एक शख्स के ऊपर बाइक व कार सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। शख्स ने अपनी जान बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने शख्स के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी, लोगों की भीड़ को इकट्ठा होता देख अज्ञात हमलावर शख्स को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए।