खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कबेला स्थित पंचायत भवन में गुरुवार की शाम चार बजे तक जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अलग अलग विभागों का स्टॉल लगाकर आमजनों के आवेदन लिए गए। शिविर में आवेदनकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे, जहां मौके पर ही त्वरित समाधान का प्रयास किया गया।