71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मोतिहारी द्वारा आज बॉर्डर यूनिटी रन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सशस्त्र सीमा बल की स्थापना के 62 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया, जिसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना, युवाओं में देशभक्ति और फिटनेस को बढ़ावा देना तथा नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच आपसी विश्वास को सुदृढ़ करना था।