श्योपुर: बाजार में खरीदारी करने आए किसान के ₹90 हजार चोरी, कोतवाली थाने में चार दिन बाद मामला दर्ज, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
श्योपुर। शहर में दीवाली की खरीदी करने आये एक किसान के 90 हजार रुपए का बेग बुधवार को दोपहर 2 बजे चोरी हो गया। किसान ने बैंक से एक लाख रुपए निकाले थे, जिसके बाद खरीदारी के दौरान उसका रुपयों से भरा थैला गायब हो गया। पुलिस ने चार दिन बार शनिवार को डेढ़ बजे मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।