कुम्भराज: कोन्या कला और मोरीयाखेड़ी कला गांव में नल जल प्रदाय योजना का शुभारंभ, विधायक हुईं शामिल
Kumbhraj, Guna | Sep 25, 2025 चाचौड़ा विधानसभा के कोन्या कला और मोरियाखेड़ी कला गांव में 25 सितंबर को जल जीवन मिशन के तहत नल जल प्रदाय योजना का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना ने योजना का शुभारंभ कर कहा, ग्राम वासियों को घर घर स्वच्छ और साफ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। जिससे उनके जीवन शैली और स्वास्थ्य में सुधार होगा। इस दौरान PHE और जनपद पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।