जारी थाना क्षेत्र के आमगांव मोड़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। मेराल पंचायत की मुखिया चाजरेंन कुजूर की पिकअप वाहन, जो उनके घर के पास खड़ी थी, को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। आगजनी की इस घटना में पिकअप वाहन का इंजन पूरी तरह जलकर राख हो गया।