महनार: महनार पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक उमेश सिंह कुशवाहा, कई विवाह समारोहों में हुए शामिल
महनार के नवनिर्वाचित विधायक उमेश सिंह कुशवाहा मंगलवार की शाम महनार पहुंचे।इस दौरान उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।उमेश सिंह कुशवाहा महनार नगर के कांग्रेस मुहल्ला में सुधीर जायसवाल के यंहा वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।उसके बाद महनार प्रखंड अंतर्गत चकेशों में गनौर पंडित की पुत्री के वैवाहिक समारोह में ।