कासगंज: जिले में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी की हत्या का मामला, पीड़ित परिवार ने सीएम को भेजा पत्र
जिले के सहावर थाना क्षेत्र में हुई युवक जिया अहमद की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। मृतक के पिता इकरार अहमद ने रविवार को सीएम के नाम पत्र भेजते हुए बताया कि 25 अक्टूबर की शाम उनके बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। अब तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिर्फ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।