हाथरस: गांव नगला अदू में विद्युत विभाग ने वसूली बिल अभियान चलाया, बकाया बिल किया वसूल, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गॉव नगला अदू में आज मंगलवार को शाम 4:30 बजे के लगभग विद्युत विभाग ने वसूली बिल अभियान चलाया! जिसमे बकाया बिल बसूल कर राजस्व को बढ़ाने की निर्णय लिया गया है! जैसे ही विद्युत विभाग की टीम गांव में पहुंची तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया विद्युत विभाग की टीम ने लंबित बकाया विद्युत बिल को वसूल किया है और चेतावनी दी बिल जमा अवश्य करें!