मुज़फ्फरनगर: सेनेमी कंसल्टिंग कंपनी के नाम पर 100 करोड़ की ठगी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स से भी चल रहा था खेल, बीकॉम छात्र निकला मास्टरमाइंड
बीकॉम छात्र अमित कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर निवेश के नाम पर करीब 5000 लोगों से 100 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित कुमार सहित डॉ.शादाब,सरफराज को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नेक्सन कार और करीब 4 करोड़ रुपए के ब्यूटी प्रोडक्ट बरामद हुए हैं। पत्नी के साथ मिलकर ‘सेनेमी कंसल्टिंग प्राइवेट कंपनी’ के नाम से फर्जी फर्म खोली थी।