कोरबा: एग्रीस्टेक पोर्टल में नगर निगम क्षेत्र के ग्रामों का नाम दर्ज न होने से किसानों में असमंजस, कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई
Korba, Korba | Sep 15, 2025 धान विक्रय के लिए आवश्यक एग्रीस्टेक पोर्टल पंजीयन को लेकर नगर निगम क्षेत्र के किसानों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि दादरखुर्द, खरमोरा, डेलवाडीह, बरबसपुर, रिस्टी, झगरहा, रिस्दा, रूमगरा, रामपुर और कोरबा जैसे ग्रामों के नाम पोर्टल में दर्ज नहीं हैं। किसानों ने कहा कि नाम दर्ज न होने के कारण उनका पंजीयन अब तक नहीं