रामनगर: ग्राम टेढ़ा के जंगल से बरामद हुआ लापता युवक का कंकाल, डेढ़ साल पहले महाराष्ट्र से लापता युवक का शव पेड़ पर मिला
रामनगर मे टेड़ा के जंगल के भीतर एक नर कंकाल बरामद हुआ है फॉरेस्ट गार्ड ने दिन रविवार को 5 बजे बताया गश्त के दौरान जंगल में साल के पेड़ के नीचे कुछ हड्डियां और पास ही एक जबड़ा देखा जिसकी सूचना पुलिस दी कोतवाल ने कहा मौके से पुलिस को एक क्षतिग्रस्त लैपटॉप और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, वही पुलिस ने आगे कि कार्यवाही शुरू कर दी है।