जमुई: उत्क्रमित मध्य विद्यालय निजुआरा के क्लास रूम में मिला 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, लोग उमड़े
Jamui, Jamui | Oct 30, 2025 निजुआरा गांव में ग्रामीणों के बीच उस वक़्त अफरा- तफरी और भगदड़ मच गई, जब उत्क्रमित मध्य विद्यालय निजुआरा के क्लास रूम में 10 फिट का अजगर सांप बैठा दिखा। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे 10 फिट लंबे अजगर को कैचर से कड़ी मोशक्कत के बाद रैस्क्यू किया गया।