बिलासपुर: जिले में मनरेगा के तहत जल संरक्षण और उत्पादकता में सुधार, सामुदायिक रिचार्ज से बढ़ रहा भू-जल
बाम्हु में सामुदायिक रिचार्ज पिट से बढ़ा भू-जल स्तर मनरेगा से जल संरक्षण और उत्पादकता में सुधार बिलासपुर में रविवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा ब्लॉक के ग्राम बाम्हु में मनरेगा के तहत सामुदायिक रिचार्ज पिट बनने से भू-जल स्तर बढ़ा है। हैंडपंप व कुओं का जलस्तर सुधरा, गंदगी घटी और किसानों की जमीन अधिक उत्पादक हुई। ग्रामीणों ने इसे लाभ ले रहे हैं।