दमोह शहर के फुटेरा वार्ड नंबर 3 में पार्षद प्रतिनिधि कासिम खान द्वारा समर्थकों के साथ घर में घुसकर मारपीट की घटना के बाद आक्रोश फैल गया। वीडियो वायरल होने पर सोमवार शाम ब्राह्मण समाज व हिंदू संगठनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर चक्का जाम किया। कुछ देर यातायात बाधित रहा। सीएसपी एचआर पांडे व कोतवाली टीआई मनीष कुमार की समझाइश पर प्रदर्शन शांत हुआ। ज्ञापन सौंपा गया।