क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे के लगभग तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में दो सूत्रीय मांगें रखी गईं। संगठन ने आरोप लगाया कि लालपुर निवासी किसान से किसान पंजीकरण के नाम पर रुपए की मांग की गई।