मोटरसाइकिल पर सवार होकर शाली को रामगढ़ परीक्षा दिलाने जा रहे बुढ़मू थाना क्षेत्र के उलातू गांव निवासी परमेश्वर महतो (31) की केरेडारी थाना क्षेत्र के हेंदेगिर चुरूगढ़ा घाटी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।