एत्मादपुर: खंदौली चौराहा पर सड़क पर ठेली लगाने वाले 2 पक्षों में हुई मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो हुआ वायरल
Etmadpur, Agra | Oct 22, 2025 आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में खंदौली चौराहा चौकी से कुछ कदम की दूरी पर ठेला लगाने वाले दो पक्षों में भीषण मारपीट हो गई। बीच सड़क पर दोनों पक्ष एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों व तराजू से पीटते दिखे। चौकी के पास घटना होने के बावजूद पुलिस मौके पर नजर नहीं आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।