आलापुर: सहाबुद्दीनपुर में पेड़ से लटककर युवक ने दी जान, फैली सनसनी
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर गांव मे 24 वर्षीय युवक द्वारा घर के सामने पेड़ की डाली पर फांसी लगाकर जान देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार शाम 5 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के अनुसार उक्त गांव निवासी अभिषेक बीती रात घर के सामने स्थित नीम के पेड़ पर फंदे पर झूल गया था।