गाज़ीपुर: बीजेपी के व्यापारी सम्मेलन में घटे जीएसटी पर विपक्ष पर बरसे नेता, कहा- प्रधानमंत्री का यह ऐतिहासिक और साहसिक कदम
गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के परसपुरा धर्मशाला में जीएसटी को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा व्यापारियों के साथ एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल शामिल रहे।