खेरागढ़: जगनेर थाना क्षेत्र के गांव चंदसौरा के समीप अनियंत्रित होकर पलटा सेब से भरा ट्रक, घटना में कोई हताहत नहीं
Kheragarh, Agra | Sep 30, 2024 जगनेर थाना क्षेत्र के गांव चंदसौरा के समीप सेब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को सकुशल ट्रक से बाहर निकाला। बताया जा रहा है ट्रक चालक सहरउद्दीन ट्रक से सेब लेकर शिमला से चेन्नई की ओर जा रहा था सोमवार दोपहर एक बजे गांव चंदसौरा के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ओर सेब सड़क पर बिखर गये।