रतलाम: पलसोड़ा में आस्था, एकता और उल्लास का संगम, 15वां गरबा महोत्सव, हर दिन रंगारंग आयोजन
Ratlam, Ratlam | Sep 28, 2025 रतलाम जिले का पलसोड़ा गांव में इन दिनों भक्ति और उल्लास के एक अद्भुत संगम का गवाह बन रहा है। माँ पद्मावती गरबा उत्सव समिति द्वारा आयोजित 15वां वार्षिक गरबा महोत्सव, जो 22 सितंबर को शुरू हुआ था, अब अपने चरम पर पहुँच गया है। यह उत्सव केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आस्था, एकता और सौहार्द की एक जीवंत गाथा बन गया है।