बिदुपुर: बिद्पुर थाना: कांड संख्या 671/25 के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
वैशाली जिले के बिदुपर से है जंहा बिदुपर थाना कांड संख्या 671/25 के अभियुक्त को गिरफ्तार किया।इस संबंध में मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे विज्ञप्ति जारी कर दी गई जानकारी में बताया गया कि।कांड के अभियुक्त बिदुपर के रहीमपुर गांव निवासी वीरेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया है जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया है।