पूर्णिया के डगरूआ में 8 साल के बच्चे की झुलसने से हुई मौत मामले में नया मोड़ आया है। पूरे प्रकरण में मृत बच्चे के पिता का बयान सामने आया है। पिता के आरोपों के मुताबिक बच्चे की मौत चावल हांडी में गिरने से नहीं हुई, बल्कि हाई टेंप्रेचर पर बनाई जा रही चुलाई शराब वाली हांडी में धकेले जाने से गई। मामला डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसोनी गांव से जुड़ा है। बच्चे की पहच