खंडवा नगर: श्री दादा जी दरबार में मंगला आरती का आयोजन किया गया
अवधूत संत श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर में बुधवार रात 9:00 बजे मंगला आरती का आयोजन किया गया भक्त श्री दादा जी के दर्शन दरबार पहुंचे मंगल आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए देश के पांचवें धाम के नाम से मशहूर संत श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है वही साल भर यहां पर विभिन्न त्योहार मनाया जाते हैं दादा जी का मंदिर कभी भी बंद नहीं होता है