कोलारस: कोलारस से जीटी ट्रेवल कंपनी का संचालक लाखों रुपए लेकर भागा, पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
जीटी ट्रेवल कंपनी में ऑनलाइन निवेश करके हजारों लोगों की जमा पूंजी फंस गई है। कोलारस और लुकवासा में जीटी ट्रेक्ल कंपनी का ऑफिस बंद करके संबंधित युवक गायब हो गए हैं। पैसे वापस नहीं होने पर लोगों ने अब कोलारस थाने में शिकायत कर रकम वापस दिलाने की मांग की है। बता दें कि, कोलारस क्षेत्र के पीड़ित लोग कोलारस पुलिस थाने पहुंचे है।