डूंगरपुर: डाइट भवन का एक कमरा धराशाई, घटना में कोई जनहानि नहीं, फर्नीचर और परीक्षा सामग्री हुई नष्ट
बस स्टैंड के निकट स्थित 60 साल पुराना डाइट भवन शुक्रवार को अचानक धराशाई हो गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फर्नीचर के 50 सेट और कोविड के कारण रद्द हुई 2020 की आठवीं बोर्ड परीक्षा के 192 बॉक्स पेपर नष्ट हो गए। भवन की हालत काफी जर्जर थी, इसलिए इसे खाली कर सामान रखने के लिए उपयोग में लिया जा रहा था। अधिकारियों ने घटना की सूचना कलेक्टर को दे दी हैं।