हमीरपुर: करगांव नहर के पास शिक्षक से कुछ लोगों ने तमंचा लगाकर गले से जंजीर, मोबाइल, कुछ रुपये व बाइक ले जाने का आरोप किया
हमीरपुर जिले के बिवार थाना के गांव करगांव नहर के पास विक्रम सिंह ने कुछ लोगों पर तमंचा लगा कर गले से जंजीर छीनने मोबाइल,कुछ रूपये बाइक ले जाने पीटने व जबरिया कुछ दूर ले जाने का तहरीर में जिक्र किया है । यह जानकारी शनिवार को नौ बजे मिली है।