सहजनवा: नशे में धुत मनबढ़ ने घर में घुसकर एक परिवार के चार लोगों को कुदाल से पीटा, पुलिसकर्मी ने भगाया
गीडा थाना क्षेत्र के रमजीतैवा पर किराए के मकान में रह रहे एक परिवार के ऊपर नशेड़ी ने कुदाल के बेत से हमला कर चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। न्याय के लिए पिपरौली चौकी पर पहुंच पीड़ित को चौकी पर तैनात एक सिपाही ने गाली गुप्ता और धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।