तमकुही राज: दिल्ली ब्लास्ट के बाद तमकुही बॉर्डर पर अलर्ट, रातभर पुलिस ने की सघन जांच, वाहनों की तलाशी, सायरनों की गूंज
दिल्ली ब्लास्ट के बाद तमकुही बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा, रातभर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान। हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की हुई गहन तलाशी। बॉर्डर, बस स्टैंड और ढाबों पर पुलिस की तैनाती बढ़ी। सायरनों की आवाज़ और जांच अभियान से पूरे इलाके में सस्पेंस और अलर्ट का माहौल बन गया।