सूरतगढ़: चक 1KSPM स्थित खेत में वृद्ध की हत्या के आरोपियों का सिटी पुलिस ने बीच बाजार कान पकड़वाकर निकाला जुलूस
सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने वृद्ध की हत्या के मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों का बुधवार दोपहर बीच बाजार जुलुस निकाला। यही नहीं इन्हें बेड़ियों में बांधकर कान भी पकड़वाया गया। मकसद यही था कि आमजन अपराध की दुनिया से दूर रहे। सीआई ने बताया कि विगत दिनों चक 1KSPM स्थित खेत की ढाणी में सोए हुए 60 वर्षीय सुल्तान राम कूकणा की गंडासी मारकर हत्या की गई थी।