आलोट: रुक्मिणीगंज में जमीन के हिस्से को लेकर तीन लोगों ने बुजुर्ग महिला के साथ की मारपीट
Alot, Ratlam | Oct 17, 2025 रुक्मणी गंज आलोट में बुजुर्ग महिला के घर पर बुधवार रात अनीता पति स्वर्गीय निरंजन राठौड़ व चंचल पिता निरंजन और माही पिता निरंजन सभी निवासी सालासर कॉलोनी आलोट के द्वारा गाली गलोच करते हुए मारपीट की वही जान से मारने की धमकी भी दी,जिस पर बुजुर्ग महिला विध्या बाई पति रमेश चंद्र निवासी रुक्मिणीगंज द्वारा आलोट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, हुआ मामला दर्ज।