रसूलाबाद: नौहा नौगांव में घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर विवाहिता ने दी जान, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
रसूलाबाद क्षेत्र के नौहा नौगांव निवासी रामनरेश की शादीशुदा19वर्षीय पुत्री मुस्कान ने घर के अन्दर कमरे में जंगले से साड़ी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी जानकारी के मुताबिक मुस्कान और उसके पति के बीच फोन पर कुछ कहासुनी हो गई थी जिससे आहट हो मुस्कान ने जान दे दी परिजनों ने उसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर बिरहुन चौकी प्रभारी जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे।